कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने गाँव में पहुंचाया एक पेड़ माँ के नाम अभियान
चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत महोरना के खजुराबस्सी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । कुलपति प्रोफेसर नवीन कुमार के मार्गदर्शन में 21 अगस्त से प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय से आरंभ हुए इस अभियान ने गांव में अपनी दस्तक देते हुए ग्रामीणों को साथ लेकर विविध प्रकार के पौधों को उनके हाथों से लगवाया । विश्वविद्यालय के उन्नत भारत अभियान के नोडल अधिकारी डॉ अंजू कपूर ने बताया कि उन्नत भारत अभियान 2.0 के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें 50 ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज करवाई और इस कार्यक्रम में फलदार और औषधीय पौधों को लगाया गया ।