हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वन एवं प्रगति से संबंधित चार्ट/पोस्टर तैयार करते शोद्यार्थी और विद्यार्थी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत नये अकादमिक वर्ष में विश्वविद्यालय द्वारा एक अकादमिक प्रदर्शनी (Exhibition) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इन चार्ट/पोस्टर को प्रदर्शित किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग की ओर से 'टीवी मुक्त पंचायत' के विषय पर कांगड़ा जिला क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के सहयोग से एवं उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. रविंद्र कुमार ने विभाग के प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के साथ टीवी मुक्त भारत के विषय पर विस्तृत चर्चा की। वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.के. सूद एवं खंड स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने उन्नत भारत अभियान, रेड रिबन क्लब, एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर एक दिवसीय क्षेत्र प्रशिक्षण कार्य का आयोजन ध्वाला पंचायत में किया। क्षेत्र प्रशिक्षण के माध्यम से समाज कार्य के शोधार्थियों को पंचायती राज व्यवस्था के बारे में अवगत कराया व विभिन्न ग्राम आधारित जीविका के अवसरों पर चर्चा की गई।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने कांगड़ा जिला क्षय नियंत्रण कार्यालय, धर्मशाला, रेड रिबन क्लब एवं उन्नत भारत अभियान के सहयोग से विश्वविद्यालय के छात्रों को क्षय रोग के संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ‘क्षय रोग मुक्त भारत’ के विषय पर ‘नारा लेखन एवं चार्ट रंगोली’ प्रतियोगिताओं का भी आयोजित किया गया।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने शिवनाथ पंचायत में उन्नत भारत अभियान के सहयोग से वोकल फॉर लोकल के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया । विभागाध्यक्ष शशि पूनम ने शिवनाथ पंचायत के स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत की और भारत सरकार और हिमाचल सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया । इस दौरान वहां की महिलाओं द्वारा बनाए गय जूट बैग, क्रोशिया, अचार आदि जैसे विभिन्न उत्पाद दिखाए और अपने विचार सांझा किए।