Beti Bacho Beti Padao ke 10 saal bemisal
एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स में (UBA) द्वारा "महिला सशक्तिकरण” पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय अपर जनपद न्यायाधीश श्री रितिश सचदेवा, विशिष्ठ अतिथि श्री हरिदत्त मिश्रा, उपाध्यक्ष इण्डियन योगा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर, श्रीमति सुमनलता कौर प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ को आमन्त्रित किया गया ।