PANI KI PATHSHALA
पानी की पाठशाला – हैदरपुर वेटलैंड
पानी की पाठशाला का आयोजन हैदरपुर वेटलैंड में
हैदरपुर वेटलैंड में 12 दिसंबर को पानी की पाठशाला का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण, आर्द्रभूमि (Wetland) के महत्व और पर्यावरणीय संतुलन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री उमाशंकर पांडेय जी रहे, जिन्होंने जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग पर प्रेरक विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और इसके संरक्षण के बिना सतत विकास संभव नहीं है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री कमल चौहान जी एवं सेठपाल जी उपस्थित रहे। उन्होंने हैदरपुर वेटलैंड जैसी आर्द्रभूमियों की जैव-विविधता, पक्षी संरक्षण और स्थानीय समुदाय की भूमिका पर प्रकाश डाला।
पानी की पाठशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को जल बचत के व्यावहारिक उपाय, पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी और प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक शपथ के साथ हुआ।