Today, on 18 March 2024, under the Unnat Bharat Abhiyan program, an awareness campaign was conducted on the topic 'Water is life' in village Bahadurpur Pasouli.Condected by team leader Karan Kaushik And other volunteers.
आज दिनांक 18 मार्च 2024 को उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत गांव बहादुरपुर पसौली मे 'जल ही जीवन है' बिषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया । टीम लीडर करन कोशिक के साथ अन्य छात्रों ने मिलकर गाँव मे रैली निकली तथा ग्रामीणों को जल के महत्त्व के विषय मे विस्तार से बताया तथा जल को सुरक्षित रखने की सलाह दी |